मध्य प्रदेश: कांग्रेस ने लगाए विधानसभा उपचुनाव की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने बीजेपी पर वोटर लिस्ट में धांधली का आरोप लगाया है

भोपाल : कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 24 फरवरी को मुंगावली और कोलारस विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की मतदाता सूचियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने की शिकायत करते हुए निर्वाचन आयोग पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है.

वोटर लिस्ट में धांधली
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में लगभग 12 से 13 हजार मतदाता जबकि कोलारस में 8 से 9 हजार मतदाताओं की गड़बड़ी है. इनमें से कई मतदाताओं के 3-3, और 4-4 मतदाता क्रमांक से अलग-अलग वोटर कार्ड बने हुए हैं तथा एक फोटो पर अलग-अलग नामों के वोटर कार्ड भी पाए गए हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें