अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप ने रैपिड फायर गन बंप के स्टॉक को प्रतिबंधित करने पर दिया जोर

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने एक ज्ञापन पर दस्तखत किये हैं जिसमें अटॉर्नी जनरल जेफ सेशन्स को निर्देश दिया गया है .(फाइल फोटो)

वॉशिंगटन: फ्लोरिडा के एक स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्याय विभाग को निर्देश दिया कि वह बंप स्टॉक्स पर प्रतिबंध पर विचार करे. बंप ऐसा उपकरण है जो अर्धस्वचालित राइफल को पूर्ण रूप से स्वचालित हथियार में बदलने में सक्षम है जिससे एक मिनट में सैकड़ों गोलियां चलाई जा सकती हैं.

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने एक ज्ञापन पर दस्तखत किये हैं जिसमें अटॉर्नी जनरल जेफ सेशन्स को निर्देश दिया गया है कि वह ऐसे नियमों का प्रस्ताव लाएं जिनसे उन सभी उपकरणों पर प्रतिबंध लगाया जा सके जो वैध हथियारों को मशीनगन में बदल देते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि इन जटिल नियमों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. ’


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें