बॉल टेंपरिंग मामले में स्मिथ, वार्नर, बैनक्राफ्ट वापस बुलाए गए, सजा का फैसला 24 घंटे में

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर बॉल टेंपरिंग मामले में दोषी पाए गए (फाइल फोटोः डीएनए)

सिडनी : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की गेंद से छेड़खानी के मामले में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका में आपात बैठक हुई. इस बैठक के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने मीडिया को बताया कि बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से कप्तान स्टीव स्मिथ, उप कप्तान डेविड वार्नर और खिलाड़ी कैमरन बैनक्राफ्ट को वापस भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि इन तीनों खिलाड़ियों को बॉल टेंपरिंग के बारे में पूरी जानकारी थी. जबकि किसी अन्य खिलाड़ी को इस बारे में कुछ नहीं पता था. जेम्स सदरलैंड ने बताया कि दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट टीम में इन तीनों खिलाड़ियों के स्थान पर मैथ्यू रेनशॉ, जो बर्न्स और ग्लेन मैक्सवेल को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा अब इस दौरे के लिए टिम पेन आधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान बनाए गए है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ ने टीम के कोच डेरेन लेहमन को बोर्ड के फैसले रूबरू करवाया. उन्होंने कहा कि, ‘डेरेन लेहमन ने अभी कोच पद से इस्तीफा नहीं दिया है, वह ऑस्ट्रेलियाई मेन्स टीम के कोच बने रहेंगे.’ इन खिलाड़ियों पर किसी तरह के प्रतिबंध लगाने के बारे में उन्होंने कहा कि इस पर अगले 24 घंटे में फैसला किया जाएगा


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें