सतना: राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल सहित 33 रसूखदारों की जमीन शासकीय घोषित, जानें पूरा मामला

सतना: अमरपाटन के सतना रोड स्थित जमीनें जो फर्जी तरीके से पूर्व मंत्री और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष की तरफ से अपने नाम करवा ली गई थी, जिलाधिकारी अजय कटेसरिया ने उन जमीनों को शासकीय घोषित कर दिया है. इस फैसले से आराजी के सभी अंश भाग वाले भूखंड शासकीय हो गए हैं. इन शासकीय भूखंडों में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सिंह, वर्तमान राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल सहित 33 रसूखदारों के नाम शामिल थे.

जिलाधिकारी के मुताबिक ये जमीने अमरपाटन में विष्णुदत्त मथुरियान की थी, जिसे उसने फर्जी तरीके से अपने नाम करवा लिया था और बाद में इन जमीनों को विनोद जैन को बेच दिया. ये जमीन सड़क से लगी हुई थी और इसके पीछे लोगों की पट्टे की आराजिया थी. विनोद जैन ने इन जमीनों को आराजी का स्वामित्व बता कर सभी पट्टेदारों की निकासी बंद करने की बात कहकर मनमानी दर पर खरीदने का दबाव बना रहा था. इसके बाद सभी पट्टेदार हाईकोर्ट चले गए थे.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें