PM नरेंद्र मोदी ने दी Dhanteras की बधाई, देश को देंगे आज ये ‘गिफ्ट’

नई दिल्ली: धनतेरस ( Dhanteras) के साथ ही पांच दिवसीय दिवाली त्योहार (Diwali 2020) की शुरुआत से हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्विटर के जरिए देशवासियों को धनतेरस की बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने Twitter पर लिखा है, ‘धनतेरस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. भगवान धन्वंतरि हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आएं.’

आयुर्वेद संस्थानों का करेंगे उद्घाटन
चूंकि आज का दिन आयुर्वेद दिवस (Ayurveda Dayu 2020) के रूप में भी मनाया जाता है इसलिए आज पीएम नरेंद्र मोदी दो संस्थानों का उद्घाटन भी करेंगे. यह पांचवां आयुर्वेद दिवस है. आयुष मंत्रालय के मुताबिक आज धनतेरस व आयुर्वेद दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जामनगर आयुर्वेद अध्यापन एवं अनुसंधान संस्थान (आईटीआरए) और जयपुर के राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) का उद्घाटन करेंगे. ये दोनों संस्थान देश में आयुर्वेद के प्रतिष्ठित संस्थान हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें