India vs Australia 1st Test Day 2: बर्न्स और वेड ने संभाला मोर्चा, ऑस्ट्रेलिया-5/0 (पहली पारी)

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी है. मेजबान टीम की तरफ से मैथ्यू वेड 5 और जो बर्न्स 0 रन बनाकर क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 5/0 (पहली पारी)

बिखर गई भारतीय बल्लेबाजी
मेहमान टीम ने आज अपने स्कोर में 11 रन ही जोड़ पाई, जबकि उसके बाकी 4 बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए.

भारत की पहली पारी
टीम इंडिया ने पहली पारी में 244 रन बनाए. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 74 और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 43 रन बनाए. इन सबके अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे.

दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजी नकाम
233/6 के स्कोर को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी रविचंद्रन अश्विन और ऋद्धिमान साहा पर थी, लेकिन वो उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाए. अश्विन 20 गेंदों में 15 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद का शिकार बने. वहीं साहा को 9 रन के निजी स्कोर पर मिशेल स्टार्क ने आउट किया. इसके अलावा उमेश यादव ने 6 और जसप्रीत बुमराह ने 4* रन बनाए.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, टिन पेन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लॉयन.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें