बिहार: बारातियों से भरी बस गड्ढे में गिरी, 8 की मौत, 36 घायल

गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को पटना के पीएमसीएच रैफर किया गया है.

पटना. पटना के मसौढ़ी के पास कल (सोमवार) देर शाम एक बरातियों से भरी बस 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई. हादसे में करीब 8 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं 36 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी को नालंदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक बस में कम से कम 50 लोग सवार थे. गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को पटना के पीएमसीएच रैफर किया गया है. बस के ड्राइवर के नशे में होने की बात सामने आई है. डीएम कुमार रवि ने 8 लोगों के मरने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए दिए जाएंगे और घायलों का मुफ्त इलाज होगा.

लोगों ने बस को आग के हवाले किया
हादसा पटना से करीब 32 किलोमीटर दूर गौरीचक के कंडाप गांव के करीब हुआ है. गनीमनत ये रही कि हादसे के तुरंत बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बस को आग लगा दी. सूचना मिलने पर पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें