सच रिपोर्टर, भोपाल।
कॉलेज ऑफ ऐजुकेशन के बीसीए, बीबीए, बीकॉम, बीएचएमसीटी एवं एमबीए के छात्र-छात्राओं ने ने सॉची स्तूप का भ्रमण एवं सम्राट अशोक से जुड़ी भारत की संस्कृति का ज्ञान लिया। इस मौके पर प्रो. संजीव श्रीवास्तव (कोर्डिनेटर) एवं विशेष सहयोग बीएचएमसीटी के प्रो. प्रमोद सेन (एचओडी), प्रो. रवि किरण सिंह, बीसीए, बीबीए, बीकॉम से प्रो. चंिन्द्रका राजपूत (टी.जी) एवं एमबीए से प्रो. अंजली शिवहरे ने छात्रों को एतिहास से रूबारू कराया।
इस अदभुद यात्रा के लिए भाभा इंस्ट्यिूट के सीईओ प्रसाद पिल्लई जी, डिप्टी सीईओ श्याम पाटकर, एवं एमबीए डायरेक्टर अजय खरे एवं प्रो. सुरेश गावंडे (एचओडी) ने शुभकामनाएं दी।

facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें



















