MP रविकिशन को मिली Y+ कैटेगरी सुरक्षा, ट्वीट में लिखा ‘शुक्रिया महाराज जी!’

नई दिल्ली : फिल्म अभिनेता व गोरखुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद रविकिशन (MP Ravi Kishan) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सरकार ने उन्हे वाई प्लस कैटिगिरी (Y+ security) की सुरक्षा मुहैया कराई है. जानकारी खुद रविकिशन ने आज सुबह ट्वीट करके दी. उनकी सुरक्षा ऐसे समय में बढ़ाई गई है, जब संसद के मॉनसून सत्र के दौरान दिए गए बयान के बाद रवि किशन को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली थी.

ट्वीट में जताया सीएम का आभार
सांसद रविकिशन ने ट्वीट में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रति कतृज्ञता ज्ञापित करने उन्हे धन्यवाद दिया है. उन्होने लिखा कि ‘पूज्यनीय महाराज जी, आपने जो Y+ श्रेणी की सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है, इसके लिए मैं, मेरा परिवार और लोकसभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं और सभी आपका धन्यवाद करते हैं. मेरी आवाज हमेशा सदन में गूंजती रहेगी.’

संसद में उठाया था मामला
गोरखपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता रविकिशन (Ravi Kishan) ने कहा कि मैंने युवाओं और फिल्म इंडस्ट्री के भविष्य के लिए आवाज उठाई थी. संसद में बयान देने के बाद राज्यसभा सांसद जया बच्चन के थाली वाले बयान पर देश भर में प्रतिक्रियाओं का लंबा दौर चला था.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें