हाथरस मामले में सियासत उफान पर, राहुल गांधी आज पीड़ित परिवार से मिलने जाएंगे

नई दिल्ली: कांग्रेस हाथरस मामले को आसानी से छोड़ने के मूड में नहीं है. केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज फिर हाथरस जाने की कोशिश करेंगे.

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी अपने लाव लश्कर और मीडिया कर्मियों के साथ दोपहर डेढ़ बजे डीएनडी पर पहुंचेंगे. वहां से वे हाथरस जाकर गैंगरेप और हत्या का शिकार हुई दलित लड़की के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे. उनके आगमन की सूचना मिलते ही नोएडा का पुलिस-प्रशासन चौकस हो गया है और डीएनडी पर उन्हें रोकने के लिए पुलिस फोर्स की तैनाती होने लगी है.

बता दें कि राहुल गांधी ने 1 अक्टूबर को भी अपनी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ हाथरस जाने की कोशिश की थी. तब नोएडा पुलिस ने उन्हें डीएनडी पर रोक लिया था. करीब आधे घंटे के हंगामे के बाद उन दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पहुंची थी. जहां कुछ देर रोकने के बाद उन्हें रोकने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था. वहां से दोनों भाई बहन दिल्ली वापस लौट गए थे.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें