Weather Alert: दिल्ली-NCR में सर्दी ने तोड़ा रिकार्ड, दर्ज हुआ सीजन का सबसे ठंडा दिन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ठंड (Winter) का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान (Temperature) 3.9°C दर्ज किया गया. इस से 19 दिसंबर का दिन इस सीजन का सबसे ठंडा दिन बन गया है.

3 से 5 डिग्री गिरा तापमान
हाल ही में मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाक़ों में हो रही बर्फबारी से आने वाले 2 हफ्तों में तापमान में 3 से 5 °C की गिरावट हो आ सकती है. इसी वजह से दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान 3 से 6 डिग्री के बीच बना हुआ है और अगले 2 दिनों तक राजधानी में ऐसा ही तापमान (Temperature) बना रहेगा जिससे दिल्ली के लोगों की मुश्किलें बढ़ी रहेंगी.

21 दिसंबर से मिल सकती है राहत
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन बाद ठंड (Winter) से राहत मिल सकती है. 21 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से दिल्ली पहुंचने वाली हवा दक्षिण दिशा से चलेगी. इससे न्यूनतम तापमान (Temperature) बढ़ने की उम्मीद है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें