सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर आम आदमी को झटका दिया है

नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol diesel price hike) में भारी इजाफा हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर आम आदमी को झटका दिया है. आज दशहरा (Dussehra) के दिन यानी कि शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की (Petrol-Diesel Price) कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. पेट्रोल व डीजल के दाम में आज 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है. जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 105.14 रुपये वहीं डीजल 93.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस महीने भी लगभग हर रोज बढ़ी हैं. अक्टूबर महीने के शुरुआती 10 दिनों में ही पेट्रोल के दाम में 2.80 रुपए का इजाफा हो गया है. वहीं, डीजल के दाम में 3.30 रुपए की बढ़ोतरी का जा चुकी है.

चार महानगरों में पेट्रोल डीजल का भाव (Petrol Diesel Price on 15 October 2021)
>> दिल्ली पेट्रोल 105.14 रुपये और डीजल 93.87 रुपये प्रति लीटर
>> मुंबई पेट्रोल 111.09 रुपये और डीजल 101.78 रुपये प्रति लीटर
>> चेन्नई पेट्रोल 102.40 रुपये और डीजल 98.26 रुपये प्रति लीटर
>> कोलकाता पेट्रोल 105.76 रुपये और डीजल 96.98 रुपये प्रति लीटर


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें