राहुल गांधी से दूसरी क्लास के स्ट्डेंट की तरह व्यवहार क्यों करते हैं जयराम रमेश? किरण रिजिजू ने वीडियो शेयर कर पूछा

Rahul Gandhi News: केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने एक वीडियो शेयर कर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. इस वीडियो में राहुल गांधी जयराम रमेश और कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते दिख रहे हैं. राहुल गांधी इसमें कुछ ऐसा बोलते हैं जिस पर उन्हें जयराम रमेश सही बोलने को कहते हैं. बस इसी बात को लेकर रिजिजू ने राहुल गांधी पर तंज कसा है.

वीडियो शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री ने लिखा, ‘राहुल गांधी को दोष मत दो. गलती जयराम रमेश की है. जयराम को राहुल गांधी के साथ दूसरी कक्षा के छात्र जैसा व्यवहार क्यों करना चाहिए?’

क्या है इस वीडियो में?
रिजिजू ने जो वीडियो क्लिप शेयर की है वह सिर्फ 25 सेकेंड की है. इस वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं ‘दुर्भाग्य से मैं संसद का सदस्य हूं’. इस पर जयराम रमेश उन्हें तुरंत समझाते हैं कि ऐसा न कहें वे आपका मजाक उड़ाएंगे. इसके बाद राहुल गांधी कहते हैं ‘मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि दुर्भाग्य से आपके लिए मैं एक संसद सदस्यूं’

बता दें लंदन में भारतीय लोकतंत्र के संबंध में की गई टिप्पणी के बाद से राहुल गांधी बीजेपी के निशाने पर है. बीजेपी सांसद उनकी टिप्पणी को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा कर रहे हैं और उनसे माफी की मांग कर रहे हैं.

राहुल गांधी ने संसद में कही ये बात
इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि यदि उन्हें संसद में बोलने की अनुमति मिलेगी तो वह इस बारे में अपना पक्ष रखेंगे. वह बुधवार को लंदन से स्वदेश लौटने के बाद बजट सत्र के दूसरे चरण में गुरुवार को पहली बार संसद पहुंचे थे.

यह पूछे जाने पर कि सत्ता पक्ष उनके बयान के लिए उनसे माफी की मांग कर रहा है, राहुल ने संसद भवन परिसर में कहा, ‘अगर वे मुझे संसद में बोलने की अनुमति देते हैं, तो मैं जो सोचता हूं वह कहूंगा.’


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें