Independence Day 2023 LIVE: 77वें स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी का बड़ा ऐलान, बोले- मैं अगले 15 अगस्त को लाल किले पर फिर आऊंगा

Independence Day 2023 LIVE Updates: देश को आजाद हुए आज 76 वर्ष पूरे हो चुके हैं और पूरा देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आजादी पर्व पर देशभक्ति की भावना देश की राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई और कश्मीर से कन्याकुमारी तक महसूस की जा रही है. आजादी के जश्न के लिए देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लगातार 10वीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आजादी के जश्न के मौके पर देश को लालकिला से संबोधित कर रहे हैं. लाल किले के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लाल किले और उसके आसपास एक मल्टी लेयर सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा दिल्ली के एंट्री पॉइंट पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और दिल्ली जाने वाले सभी भारी वाहनों पर दोपहर तक के लिए रोक लगा दी गई है. प्रधानमंत्री मोदी 10वीं बार लाल किले से देश को संबोधित कर चुके हैं. इनमे से केवल एक बार उन्होंने देश को एक घंटे से कम समय के लिए संबोधित किया. 2017 के स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री का भाषण केवल 56 मिनट का रहा था. ये उनका अब तक का सबसे छोटा भाषण है. 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने 86 मिनट का भाषण देकर पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ा था. इसके बाद 2020 में 86 मिनट, 2021 में 88 मिनट और 2022 में 83 मिनट तक पीएम मोदी ने लाल किले से भाषण दिया.

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष खरगे

77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे नहीं पहुंचे और उनकी कुर्सी खाली रही. मल्लिकार्जुन खरगे की ऑफिस का कहना है कि वो सुरक्षा कारणों की वजह से लाल किला नहीं गए. उन्हें अपने घर और पार्टी ऑफिस में झंडा फहराना था. सुरक्षा कारणों की वजह से वो लाल किला नहीं गए, क्योंकि कार्यक्रम के बाद उन्हें वापस लौटना था. खरगे को पार्टी दफ्तर में करीब 10 बजे झंडा फहराना है.09:29 AM

Red Fort पर संबोधन के दौरान PM Modi बोले, ‘COVID ने हमें सिखाया मानवीय संवेदनाओं को छोड़कर…’

Independence Day पर देश के युवाओं को मोदी का संदेश, Digital India पर कही बड़ी बात!

पीएम ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाई, कहा, ‘भारत अब रुकने वाला नहीं’

अगले 15 अगस्त को लाल किले पर फिर आऊंगा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस भाषण के दौरान कहा, ‘2019 में प्रदर्शन के आधार पर आपने मुझे एक बार फिर आशीर्वाद दिया…अगले पांच साल अभूतपूर्व विकास के हैं. 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम क्षण आने वाले पांच साल हैं. अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा.’09:02 AM

मणिपुर हिंसा पर बोलते हुए भावुक हो गए!

2047 तक देश विकसित भारत होगा: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरा दृढ़ विश्वास है कि 2047 में जब देश आजादी के 100 वर्ष मनाएगा तो देश एक विकसित भारत होगा. मैं यह बात अपने देश की क्षमता और उपलब्ध संसाधनों के आधार पर कहता हूं…लेकिन समय की मांग तीन बुराइयों से लड़ने की है – भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण.08:49 AM

तीन बुराइयों से लड़ना समय की मांग: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने लाल किले से देश को तीन बुराइयों से मुक्ति दिलाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि देश को भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण से लड़ना समय की मांग है. इन तीन बुराइयों ने देश को दीमक की तरह खाया है और इस वजह से देश तहस-नहस हुआ है.08:45 AM

2047 तक भारत बन जाएगा विकसित देश: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत विकसित देश बन जाएगा.08:43 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘वाइब्रेंट बॉर्डर गांव को देश का आखिरी गांव कहा जाता था. हमने वह मानसिकता बदल दी. वह देश का आखिरी गांव नहीं हैं. आप सीमा पर जो देख सकते हैं वह मेरे देश का पहला गांव है. मुझे खुशी है कि इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि इन सीमावर्ती गांवों के 600 प्रधान हैं. वे यहां लाल किले पर इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने आए हैं.’08:39 AM

5 वर्षों में दुनिया की 3 अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा भारत: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘यह मोदी की गारंटी है कि भारत अगले 5 वर्षों में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा.’08:35 AM

महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के महत्व पर पीएम मोदी

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा, ‘एक चीज जो देश को आगे ले जाएगी, वह है महिला नेतृत्व वाला विकास. आज हम गर्व से कह सकते हैं कि भारत में नागरिक उड्डयन में सबसे ज्यादा पायलट हैं. महिला वैज्ञानिक चंद्रयान मिशन का नेतृत्व कर रही हैं. जी20 देश भी महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास की महत्व को पहचान रहे हैं.’08:31 AM

निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करती है हमारी सरकार: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘भारत जब ठान लेता है, तो काम पूरा करता है. हमारा ट्रैक रिकॉर्ड कहता है कि 25 साल से देश में चर्चा हो रही थी कि नया संसद भवन बनेगा. ये मोदी है, समय के पहले संसद बनाकर के रख दिया. यह एक ऐसी सरकार है जो काम करती है, जो निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करती है. यह नया भारत है. यह एक ऐसा भारत है जो आत्मविश्वास से भरा है. ये भारत ना रुकता है, ना थकता है, ना हांफता है और ना ही हारता है.’08:30 AM

लाल किले की प्रचीर से महंगाई पर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से महंगाई पर बात की और कहा कि इसके लिए हमने कई कदम उठाए हैं. उन्होने कहा, ‘हमने देश में महंगाई पर काबू पाने के लिए कई कदम उठाए हैं और इस दिशा में हमारा प्रयास जारी रहेगा.’08:23 AM

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज G20 होस्ट करने का भारत को अवसर मिला है. पिछले एक साल से देश के हर कोने में जिस प्रकार से G20 के अनेक आयोजन और कार्यक्रम हुए हैं, उसने देश के सामान्य मानवी के सामर्थ्य से दुनिया को ​परिचित करवा दिया है. भारत की विविधता को दुनिया अचंभे से देख रही है, जिस कारण भारत का आकर्षण बढ़ा है.’08:18 AM

पीएम मोदी ने किया विश्वकर्मा योजना का ऐलान

लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान पीएम मोदी ने छोटे कामगारों के लिए विश्वकर्मा योजना लॉन्च करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा, ‘सरकार अगले महीने विश्वकर्मा जयंती के मौके पर पारंपरिक कौशल वाले लोगों के लिए 13000 से 15000 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ विश्वकर्मा योजना शुरू करेगी.’08:11 AM

वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में 5वें स्थान पर पहुंच गया भारत: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘2014 में जब हम सत्ता में आए तो वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में हम 10वें स्थान पर थे. आज 140 करोड़ भारतीयों के प्रयास से हम पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. ये ऐसे ही नहीं हुआ. भ्रष्टाचार के राक्षस ने देश को अपनी गिरफ्त में ले लिया था- हमने लीकेज रोकी और एक मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई’08:10 AM

77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर PM मोदी का संबोधन, देखें लाइव

कोविड-19 महामारी के बाद नई विश्व व्यवस्था: पीएम मोदी

लाल किले से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कोविड-19 महामारी के बाद एक नई विश्व व्यवस्था, एक नया भू-राजनीतिक समीकरण आकार ले रहा है. भू-राजनीति की परिभाषा बदल रही है. आज नई विश्व व्यवस्था को आकार देने में 140 करोड़ लोगों की क्षमता देखी जा सकती है.’08:00 AM

देश में अवसरों की कमी नहीं: पीएम मोदी

77वें स्वतंत्रता दिवस पर देश के युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘देश में अवसरों की कोई कमी नहीं है. देश में अनंत अवसर प्रदान करने की क्षमता है.’07:57 AM

आज के फैसले हजार साल का इतिहास लिखेंगे: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से कहा, ‘मैं पिछले 1000 वर्षों के बारे में बात कर रहा हूं, क्योंकि मैं देख रहा हूं कि देश के सामने एक बार फिर अवसर है. हम इस युग में क्या करते हैं, हम क्या कदम उठाते हैं और एक के बाद एक जो निर्णय लेते हैं आने वाले 1000 वर्षों में देश का स्वर्णिम इतिहास अंकुरित होगा.’07:49 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘इस बार प्राकृतिक आपदा ने देश के कई हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा कर दिया है. मैं इसका सामना करने वाले सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.’07:45 AM

लाल किला की प्राचीर से मणिपुर हिंसा पर बोले PM मोदी

77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर अपनी बात रखी और शांति की अपील की. उन्होंने कहा, ‘देश मणिपुर के लोगों के साथ खड़ा है. समाधान केवल शांति से ही पाया जा सकता है. केंद्र और राज्य सरकार समाधान खोजने के लिए सभी प्रयास कर रही है.’07:39 AM

जनसंख्या के मामले में अग्रणी देश: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और अब जनसंख्या के मामले में भी अग्रणी देश. इतना बड़ा देश, मेरे परिवार के 140 करोड़ सदस्य आज स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं.’07:37 AM

स्वतंत्रता सेनानियों को पीएम मोदी की श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं उन सभी बहादुर दिलों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया.’07:36 AM

 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर PM मोदी का संबोधन, देखें लाइव

https://zeenews.india.com/hindi/live-tv/embed07:30 AM

पीएम मोदी ने लाल किला की प्राचीर से 10वीं बार फहराया तिरंगा

77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किला की प्राचीर से 10वीं बार तिरंगा फहराया.07:21 AM

पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर

77वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी को लाल किले पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.07:14 AM

पीएम मोदी थोड़ी देर में फहराएंगे तिरंगा

77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी थोड़ी देर में लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे.07:10 AM

पीएम मोदी ने बापू को दी श्रद्धांजलि

77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.

पीएम मोदी के भाषण का रिकॉर्ड

पीएम मोदी ने 9 में से केवल एक बार देश को एक घंटे से कम समय के लिए संबोधित किया. 2017 के स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री का भाषण केवल 56 मिनट का रहा था. ये उनका अब तक का सबसे छोटा भाषण है. 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने 86 मिनट का भाषण देकर पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ा था. इसके बाद 2020 में 86 मिनट, 2021 में 88 मिनट और 2022 में 83 मिनट तक पीएम मोदी ने लाल किले से भाषण दिया.06:59 AM

पीएम मोदी लाल किला से 10वीं बार देंगे भाषण

प्रधानमंत्री मोदी अब तक कुल नौ बार लाल किले से देश को संबोधित कर चुके हैं. 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी 10वीं बार भाषण देंगे.06:49 AM

भारतीय सेना की 10 गांवों को अनोखी सौगात

जश्न-ए-आजादी पर भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर बसे दस गांवों को अनोखी सौगात दी है. सेना ने पुल बनाकर इलाके को माछिल टाउन से जोड़ दिया है. इससे स्कूल और अस्पताल जाने वालों की राह आसान हो गई है.06:31 AM

हर घर तिरंगा अभियान का जबरदस्त उत्साह

हर घर तिरंगा अभियान के आखिरी दिन देश भर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. जगह जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है.06:17 AM

दूसरे कार्यकाल में पीएम मोदी का अंतिम भाषण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में आखिरी बार लालकिले से भाषण देंगे. पीएम मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही देशवासियों को विकसित भारत के लिए नए संकल्प का मंत्र दे सकते हैं.06:14 AM

समारोह में हिस्सा लेगें करीब 20 हजार लोग

लालकिले पर समारोह में करीब 20 हजार लोग हिस्सा लेगें. पीएम नरेंद्र मोदी के 1800 विशेष मेहमानों में सरपंच, किसान, शिक्षक, नर्स और मछुआरे शामिल होंगे. कार्यक्रम स्थल पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश होगी.06:09 AM

देश मना रहा 77वां स्वतंत्रता दिवस

देश की आजादी को 76 साल पूरे हो गए हैं और देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर लालकिले पर भव्य कार्यक्रम होगा और लगातार दसवीं बार ऐतिहासिक प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झंडा फहराएंगे. इसके साथ ही 140 करोड़ देशवासियों को संबोधित भी करेंगे.06:01 AM

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी का ट्वीट

77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को आजादी के जश्न की बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। आइए, इस ऐतिहासिक अवसर पर अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को और सशक्त बनाएं. जय हिंद!’

आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। आइए, इस ऐतिहासिक अवसर पर अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को और सशक्त बनाएं। जय हिंद!

Best wishes on Independence Day. We pay homage to our great freedom fighters and reaffirm our commitment to fulfilling their vision. Jai Hind!

— Narendra Modi (@narendramodi) 


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें